Discover Our Free Crochet Cap Pattern Using Loop Yarn ( Crochet Cap Video Tutorial, Crochet Cap Pattern, Crochet Hook & Loop Yarn Information )
दोस्तों सर्दियों के मौसम में हर किसी का मन होता है कि वह अपने हाथ से बनी हुई टोपी, जुराब और स्वेटर पहने। लेकिन बुनाई या क्रोशिया करना हर किसी को नहीं आती और कई लोग तो ऐसे भी हैं जो शौक होते हुए भी कुछ नहीं बना पाते क्योंकि उन्हें बुनाई नहीं आती।
आज के इस पोस्ट में, मैंने Loop Yarn से Crochet Cap Pattern की जानकारी साझा की है। यहां मैंने इसे क्रोशिया ( Crosia ) से बनी टोपी इसलिए कहा है क्योंकि इसे बनाने में मैंने Crochet Hook का इस्तेमाल किया है लेकिन इस टोपी को बनाने के लिए आपको को क्रोशिया चलाना आना जरूरी नहीं है।
क्रोशिया न आते हुए भी आप इसे बहुत ही आसानी से बना लेंगे और इसकी finishing भी बहुत ही बढ़िया आएगी। लूप यार्न से हम जेंट्स, लेडीज और बच्चों सभी के लिए टोपी बना सकते हैं।
यहाँ मैंने क्रोशिया की टोपी से संबंधित वीडियो ट्यूटोरियल भी संलग्न किया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप वीडियो ट्यूटोरियल द्वारा अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
Table of Contents
What is loop yarn | लूप यार्न क्या है?
आज जो टोपी मैंने आप लोगों के साथ शेयर की है वह मैंने Loop Boucle Yarn से बनाई है। Loop Yarn एक ऐसी ऊन होती है जिसमें लूप पहले से ही बने होते हैं। Loop भी दो प्रकार की होती है एक में loop छोटे-छोटे बने होते हैं। इससे बुनाई करने के लिए आपको Crochet Hook की आवश्यकता पड़ती है।
दूसरे प्रकार के ऊन में लूप बड़े – बड़े होते हैं और इससे बुनाई करना बहुत ही आसान होता है। इसे आप अपनी उंगलियों की सहायता से ही बना सकती हैं।
लूप यार्न से क्या-क्या बना सकती है? | What can you make out of loop yarn
लूप यार्न की मदद से हम किसी भी आयु वर्ग के लिए टोपी ( Cap ), लड्डू गोपाल या कान्हा जी के लिए ऊनी टोपी ( Laddu Gopal or Kanha Ji Woolen Cap ), फोन का कवर ( Phone cover ), लेडीज स्कार्फ ( Ladies Scarf ), जेंट्स मफलर ( Gents Muffler ), बच्चों का कंबल ( Baby Blankets ), पर्स ( Purse ), तकिये का कवर ( Pillow Cover ), कुशन कवर ( Cushion Cover ) जैसी कई चीजें बुन सकते हैं।
टोपी बुनने के लिएआवश्यक सामग्री | Material to Baby Knit Cap
Loop Yarn:- यहाँ मैंने 3 साल के बच्चे के लिए छोटे लूप वाली लूप यार्न से टोपी बनायी है और मैंने 50 ग्राम ऊन का इस्तेमाल किया। यह ऊन अभी स्थानीय बाजारों ( Local Market ) और दुकानों में उपलब्ध नहीं है। यह ऊन आप ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं।
Crochet Hook:-इस टोपी को बनाने के लिए मैंने एक क्रोशिए ( Crochet Hook ) का प्रयोग किया है जोकि केवल एक loop को दूसरे loop के अंदर से निकालने के लिए प्रयोग हुआ है और आप किसी भी नंबर की क्रोशिए का प्रयोग कर सकते हैं।
Pom – Pom Maker & Sewing Needle:- पोम पोम बनाने के लिए पोम पोम मेकर का उपयोग करें।
क्रोशिया से टोपी कैसे बनाएं | Loop Yarn Crochet Cap Pattern
इस तरह की Loop Yarn से पहले भी, मैं एक Crochet Cap Pattern शेयर कर चुकी हूँ जो Crochet Cap Pattern मैंने पहले शेयर की थी। वह छोटे बच्चों की चौकोर कान वाली टोपी थी और जो टोपी अब आप लोगों के साथ शेयर करने जा रही हूँ वह गोल टोपी है।यहां मैंने टोपी छोटे लूप वाली ऊन से बनायी है।
यहां मैंने इस ऊन से छोटे बच्चों की टोपी कैसे बनानी है शेयर किया है। आप इसे किसी भी आयु के लोगों के लिए बना सकते हैं क्योंकि इसमें ना ही फंदो का हिसाब रखना होता है और ना ही हाथ का ढीला या टाइट चलने की समस्या होती है।
- Loop Yarn से टोपी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक लंबी चेन ( Chain ) बनानी होगी। आपको चेन की लंबाई उस व्यक्ति या बच्चे के सर की गोलाई के अनुसार लेनी है जिसके लिए टोपी बनेगी।
- लूप यार्न से चेन बनाने के लिए आपको ऊन में बने हुए loop को क्रोशिया की मदद से एक loop को दूसरे loop के अंदर से निकालना है।
- चेन की निर्धारित लंबाई पूरी होने पर टोपी को गोलाई देंगे। इसके लिए हम चेन के अंतिम loop को सबसे पहले बने हुए loop के अंदर से निकालेंगे। यह टोपी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस भाग को बहुत ही ध्यान पूर्वक बनाना नहीं तो टोपी टेढ़ी हो जाएगी।
- जिस धागे से हम टोपी बना रहे हैं उसके हर loop को हमें बनी हुई चेन के हर loop के अंदर से निकालना है। इसी प्रकार करते हुए जब हम एक round पूरा कर लेंगे तो यह बिल्कुल सलाई से डाले हुए फंदो की तरह देखेंगे।
- जिस प्रकार हमने एक राउंड पूरा किया है। उसी प्रकार हमें अपनी टोपी की पूरी लंबाई को पूरा करना है।
- अंत में हम टोपी को बंद करेंगे। इसके लिए हमें अब टोपी के दो loop के अंदर से वर्किंग यार्न / Working Yarn ( बुनने वाले ऊन ) के एक loop को निकालना है। फिर टोपी के loop के अंदर से वर्किंग यार्न का एक loop निकालना है। इसी प्रकार से टोपी को आगे बढ़ाते जाना है जब तक टोपी के 10 से 12 loops न बचे हैं।
- अब जो 10 से 12 loop बचे हैं उन्हें हम सिक्योर कर लेंगे। इसके लिए वर्किंग यार्न के loop को ध्यान पूर्वक काट लेंगे। ध्यान रहे loop को ऐसे काटना है कि केवल loop खुल जाए। फिर wool को काटकर सुई ( Sewing Needle ) में पिरो लेंगे और जो टोपी के बचे हुए loop थे। उन्हें पिरो कर सिक्योर कर लेंगे और अंत में टोपी में Pom Pom लगा लेंगे।
क्रोशिया टोपी का वीडियो ट्यूटोरियल | Crochet Cap Video Tutorial
Loop Yarn Crochet Cap Pattern का वीडियो ट्यूटोरियल Knitting Design Pattern Idea से लिया गया है।
अन्य पढ़ें
Crochet Cap Pattern for Beginners
Knit Turban Cap for Baby Boy or Girl
आशा करती हूं कि आपको यह Loop Yarn Free Crochet Cap Pattern पसंद आयी होगी। क्रोशिया या बुनाई से संबंधित कोई भी सुझाव आप हमें कमेंट कर सकते है। अपने द्वारा बनाये गये बुनाई के प्रोजेक्ट आप हमारे फेसबुक ग्रुप ( Facebook Group ) पर भी शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा बुनाई की नई नई वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी हमारे साथ जुड सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे चैनल ( Youtube Channel ) को सब्सक्राइब ( Subscribe ) करना होगा।
FAQ
Loop Yarn Crochet Cap बनाने के लिए कितनी ऊन की आवश्यकता होती है?
50 ग्राम ऊन से आप 5 साल के बच्चे की टोपी आराम से बना लेंगे।
लूप यार्न से बुनाई करने के लिए किस-किस सामग्री की आवश्यकता पड़ती है?
लूप यार्न से बुनाई के लिए एक Crochet Hook की आवश्यकता पड़ेगी। Crochet Hook आप किसी भी नंबर का यूज कर सकते हैं क्योंकि इसकी आवश्यकता केवल लूप के अंदर से loops को निकालने के लिए पड़ती है। इससे बुनाई में कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
क्या लूप यार्न से अलग अलग तरह की डिजाइन भी बनाए जा सकते हैं?
लूप यार्न से आप बहुत ज्यादा डिजाइन नहीं बना सकते लेकिन दो-तीन डिजाइन लूप यार्न से आसानी से बन जाते हैं।
यदि हम पहली बार लूप यार्न से बुनाई कर रहे हैं तो क्या हम सफाई से बुनाई कर लेंगे?
लूप यार्न से बुनाई करने की सबसे अच्छी बात यही है कि आपको चाहे बुनाई आती हो या ना आती हो इसके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट में सफाई बहुत अच्छी आती है।
Leave a Reply