मेरा परिचय : Sunayana Negi
मेरा नाम सुनैना नेगी है। मैं पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड से संबंध रखती हूं और देहरादून शहर की रहने वाली हूं। मेरे पिताजी डिफेंस में थे और मैंने अपनी ज्यादातर शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ में रहते हुए पूरी की।
मैंने 10th, 12th , B.Com & M.Com लखनऊ में रहते हुए किया। मैंने प्रोफेशनल अकाउंटिंग का कोर्स भी किया। इसके बाद हम देहरादून आ गए। जहां मैंने टीचिंग और ऑफिशियल जॉब भी की लेकिन मेरा मन कहीं भी नहीं लगा क्योंकि मैं शुरू से ही कुछ ऐसा करना चाहती थी जिसमें मैं अपने परिवार को पूरा समय दे सकूं और आत्मनिर्भर भी बन सकूं।
मैंने कंप्यूटर में O Level का कोर्स भी किया। इसी बीच मेरी शादी हो गई और एक प्यारा सा बेटा हुआ और मैं अपने पति के साथ नोएडा शिफ्ट हो गई।


Knitting Youtube Channel की शुरुआत कैसे हुई:-
मुझे Bunai का शौक बचपन से ही था इसलिए छोटे से ही मैं अपनी मम्मी से सीख – सीख कर छोटी-छोटी चीजें बनाया करती थी और जब बढ़ी हुई तो मम्मी के साथ स्वेटर बुनने में उनकी मदद किया करती थी।
Knitting का शौक तो पहले से ही था इसलिए जब मुझे खाली समय मिला तो अपना समय व्यतीत करने के लिए मैंने YouTube पर बुनाई की वीडियो देखना शुरू कर दिया और शौक शौक में नए नए पैटर्न उतारने लगी क्योंकि यह काम मुझे बहुत अच्छा लगता था।
तब मेरे हस्बैंड ने बुनाई के प्रति मेरा शौक को देखते हुए मुझे YouTube पर Knitting Channel खोलने का आईडिया दिया तो मैंने बिना समय गवाएं अपने हस्बैंड की मदद से Knitting Design & Pattern Idea नाम का एक चैनल खोल दिया।
Augest 2017 में मैंने अपनी पहली वीडियो डाली इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा। मेरे Viewers ने मुझे इतना प्यार दिया कि एक महीने के भीतर ही मेरा चैनल Monetize हो गया और आज की डेट में मेरे 200K से भी ज्यादा Subscribers है।
मुझे हमेशा से ही नई – नई चीजें करने का शौक है इसीलिए Knitting में भी मैंने केवल Traditional Knitting के अलावा और चीजें भी लाने की कोशिश की। इसी के तहत मैं Finger Knitting से Cap लेकर आए इसमें केवल उंगलियों की सहायता से ही बिना जाता है। Finger Knitting से मैंने Cap, Double Color Cap, Socks & Poncho भी बनाए जिन्हें बहुत सराहा गया।
इसके अलावा मैंने Loom Knitting भी ट्राई की जिसमें Loom की मदद से Bunai की जाती है। मैंने Loop Yarn से भी Bunai का तरीका सीखा और अपने चैनल में डाला। अभी भी मैं कोशिश करते हूँ कि Traditional Knitting के साथ – साथ में Knitting की नई नई टेक्निक सीख सकूं और अपनी Viewers के साथ साझा कर सकूं। ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है।
2020 में मैंने Facebook में भी Knitting Page & Group बनाया और उसने भी मुझे सफलता मिली और आज फेसबुक पेज में भी लगभग 50000 फॉलोअर्स मेरे साथ जुड़ चुके हैं
Sweater Bunai Blog कैसे बना:-
हाल ही में मैंने कई Knitting Blog भी देखे लेकिन मुझे हिंदी में कोई भी बुनाई का Blog नहीं दिखा जिसमें हिंदी में ही Pattern को समझाया गया हो तो इसीलिए अब मैं हिंदी में Knitting Blog Start करने की सोची ताकि जिन लोगों को इंग्लिश में पैटर्न समझ में नहीं आता उन्हें हिंदी में Pattern उपलब्ध हो सके।
आशा करते हूँ कि YouTube और Facebook की तरह इसमें भी आप सभी का प्यार मुझे मिलेगा और मैं सफलता प्राप्त करूंगी।