Baby Socks Kaise Banaye Jate Hain. ( A Step-By-Step Knitting Pattern for 6 to 12 months Baby Socks )- Knitting Materials, Knitting Abbreviations, Buy Baby Socks Online, Socks Knitting Pattern & Knitting Video Tutorial.
हेलो दोस्तों, Sweater Bunai Blog में आप सभी का स्वागत है। आशा करती हूं आप सभी मेरे पोस्ट को पसंद कर रहे होंगे।आज की पोस्ट मैं अपने नन्हे-मुन्ने cute-cute बच्चों के लिए लाई हूं। आज मैंने अपने नन्हे-मुन्ने के लिए सुंदर से Baby Socks Kaise Banaye Jate Hain का ट्यूटोरियल शेयर किया हैं।
आपकी सुविधा के लिए, यहां पर मैंने पैटर्न के अलावा बच्चों की जुराब बनाने का वीडियो ट्यूटोरियल भी शेयर किया हुआ है। अतः बच्चों की जुराब बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप वीडियो ट्यूटोरियल की भी मदद ले सकते हैं।
Bacchon ki jurab बनाना बहुत ही आसान है और इन्हें कोई भी बना लेगा। बच्चों की यह जुराब बहुत ही जल्दी बनते हैं और आप इन्हें कुछ ही घंटों में बनाकर तैयार कर लेंगे। तो चलिए देखते हैं baby socks kaise banaye jate hain.
Table of Contents
Materials for Baby Socks | बच्चों की जुराब बुनने के लिए सामग्री
Knitting Yarn- 30 Gram Vardhman Baby Soft Wool
Knitting Needles- 10 No. Needle
Other Knitting Materials – Feet Mannequin, Measuring Tape, Sewing Needle और Scissors।
Baby Socks Knitting Abbreviations | बच्चों के सॉक्स के लिए एब्रीविएशन
- P – उल्टा फंदा
- K – सीधा फंदा
- STS- फंदा
- RS- सीधी तरफ
- WS- उल्टी तरफ
- P2tog- दो फंदे एक साथ उल्टा बुनेंगे
बच्चों की मोजे ऑनलाइन कैसे खरीदे | Buy Knitted Baby Woolen Socks Online
[wptb id=330]Baby Socks Kaise Banaye Jate Hain | छोटे बच्चों की जुराब कैसे बनाये
Skill Level – Beginners, Intermediate
Baby Socks Size – 6 month to 1 year Baby Socks
Bacchon ke moje बनाने के लिए मैंने सिलाई में 52 फंदे लिए हैं और इसमें केवल सीधा उल्टा ही बुनना है। यह Socks 6 महीने से लेकर 1 साल तक के बच्चे पर आसानी से आएगा।
Socks को बनाने के बाद उसे पीछे से तथा नीचे से सिल लेंगे और जुराब को टाइट से बांधने के लिए एक डोरी बनाकर इसके ऊपर लगा देंगे। तो चलिए देखते हैं Baby Socks Kaise Banaye जाते हैं।
- सलाई 1 ( RS ) – सभी फंदे उल्टा बुनें…….. अंत में 1 फंदा सीधा बुनें
- सलाई 2 ( WS ) – सभी फंदे उल्टा बुनें…….. अंत में 1 फंदा सीधा बुनें
अब हमारी दो सलाइयाँ बन गई हैं और इसी तरह से बुनते हुए 5 धारि बना लेंगे या 10 सलाइयाँ बना लेंगे।
अब हम फंदों को तीन हिस्सों में बांट लेंगे जिसमें बीच में 10 फंदे और दोनों किनारों में 21 – 21 फंदे होंगे। बीच में 10 फंदों को रखते हुए हम दोनों तरफ से फंदों को घटाएंगे जोकि मैंने नीचे बताया है।
- सलाई ( RS )- P19, P2 tog, K10, P2tog, P18, K1
- सलाई ( WS ) – सभी फंदे उल्टा बुनें…….. अंत में 1 फंदा सीधा बुनें
- सलाई ( RS )- P18, P2 tog, K10, P2 tog, P17, K1
- सलाई ( WS ) – सभी फंदे उल्टा बुनें…….. अंत में 1 फंदा सीधा बुनें
हमें इसी प्रकार फंदों को घटाना है। जब तक हमारे पास 36 फंदे ना बच जाएं।
अब दोनों तरफ से उल्टा उल्टा ( सलाई 1 और 2 जैसे ) बुनते हुए तीन धारियाँ बना लेंगे।
अब हम Socks में डोरी डालने के लिए जाली बनाएंगे।
- P2 * Yo, P2tog *, · * से * तक पुनः दोहराएं……………….. अंत में 2 फंदे P1, K1 बुनें
- सलाई 2 ( WS ) – सभी फंदे उल्टा बुनें…….. अंत में 1 फंदा सीधा बुनें
दोनों तरफ से उल्टा बुनते हुए 3 धारियाँ बना लेंगे। अंत में सीधी तरफ से उल्टा बुनते हुए सभी फंदों को घटा लेंगे।
हमारे छोटे-छोटे बच्चों के मोजे बनकर तैयार हो गए हैं और अब हम socks की नीचे से और पीछे से सिल लेंगे। सॉक्स को सिलने का तरीका नीचे वीडियो ट्यूटोरियल में समझाया गया है।
बेबी सॉक्स का वीडियो ट्यूटोरियल | Baby Socks Kaise Banaye Tutorial
दोस्तों, अब bacchon ke socks बनकर पूरी तैयार हो गई है। आशा करती हूं कि आप अब आसानी से बच्चों की जुराब बना लेंगे।
अगर फिर भी आपको छोटे बच्चों के मोजे बनाने में कोई समस्या आती है तो आप कमेंट करें या Baby Socks Kaise Banaye वीडियो ट्यूटोरियल देख सकते हैं। हम उसका जवाब जरूर देंगे। अगर आपके पास ब्लॉग के बारे में कोई सुझाव है तो आप हमें साझा कर सकते हैं। हम सभी सुझावों का स्वागत करते हैं।
बच्चों की जुराब हमारे साथ साझा करें | Share knitted baby socks with us
अगर आपको मेरे Knitting Tutorial अच्छे लगते हैं और आप मेरे द्वारा बताए गए Knitting Designs & Patterns को बनाना पसंद करते हैं तो आप अपने Knitting Projects को मेरे फेसबुक पेज Knitting Design Pattern Idea पर शेयर कर सकते हैं मुझे बहुत खुशी होगी।
इसके अलावा यदि आप इंस्टाग्राम पर हैं तो आप मुझे इंस्टाग्राम@knitter.design_pattern_ideas_पर भी टैग कर सकते हैं।
Other Free Knitting Patterns | अन्य डिजाइन
Chote Bacchon Ki Cap ka Design
FAQ
बच्चों की जुराब बनाने के लिए कौन सी ऊन उपयुक्त होती है?
छोटे बच्चों के किसी भी Knitting Project को बनाने के लिए हमेशा Soft Wool का ही प्रयोग करना चाहिए क्योंकि बच्चों की त्वचा बहुत नाजुक होती है। आजकल मार्केट में बहुत सी Baby Soft Wool फूल उपलब्ध है। आप उन्हीं का प्रयोग Baby Socks बनाने में कर सकती हैं।
यदि हम बच्चों की सॉक्स में जाली बनाना भूल जाए तो क्या करें?
यदि socks में जाली बनाना भूल गई है तो आप क्रोशिए से सिंगल chain की डोरी बनाकर सॉक्स में डाल सकते हैं। यह डोरी पतली होने के कारण बिना जाली के भी सॉक्स में डाली जा सकती है।
Baby Socks Kaise Banaye के लिखित पैटर्न में दिए गए संकेत समझ में नहीं आते क्या करें?
लिखित पैटर्न में जितने भी संकेत दिए गए हैं। उन सभी का विस्तृत विवरण पैटर्न शुरू होने से पहले विस्तार पूर्वक दिया जाता है। आप उसे चेक कर सकती हैं।
यह सॉक्स किस Age Group के Babies के लिए बनाया गया है?
यह मोजे 6 महीने से 12 महीने के बच्चे के लिए बनाया गया है।
Leave a Reply