Baby Woolen Turban Cap Kaise Banaye – ऊन से टर्बन कैप की बुनाई के लिए सामग्री, आवश्यक फंदे, कैप की माप, डिजाइन एवं कैप की सिलाई की जानकारी एवं वीडियो ट्यूटोरियल।
हेलो दोस्तों, अभी तक मैंने आप सब के साथ बहुत ही आसान एवं स्टाइलिश बच्चों और लेडीज कैप का डिजाइन साझा किया है और आज भी आप लोगों के साथ बच्चों की ऐसी ही एक कैप का डिजाइन साझा करने जा रही हूँ।
पगड़ी वाली टोपी जिसको हम Turban Cap भी कहते हैं। बच्चों पर यह टोपी बहुत प्यारी लगती है और Turban Cap को बनाना तो सबसे आसान है। आज की पोस्ट में मैं आप लोगों के साथ सिंपल पगड़ी वाली टोपी या Woolen Turban Cap Kaise Banaye का तरीका साझा करने जा रही हूँ जोकि हर कोई आसानी से बना लेगा।
वैसे तो टर्बन कैप कई प्रकार से बनाई जाती है और हर तरीके से बनाई गई टोपी का लुक अलग आता है। इस टोपी को मैंने 2 साल तक के बच्चे के लिए बनाया है। यहां मैंने कैप के पैटर्न को आसान से आसान भाषा में लिखने की कोशिश की है ताकि हर किसी को यह आसानी से समझ में आ सके।
इसके अलावा Woolen Turban Cap को सिलने के तरीके को भी फोटो के माध्यम से समझाने की कोशिश की है। यदि फिर भी आप को समझने में कोई कठिनाई आती है तो इसके लिए मैंने वीडियो ट्यूटोरियल भी अटैच किया हुआ है।
Turban Cap Knitting Material | पगड़ी वाली टोपी बुनने के लिए सामग्री
Knitting Needle- 10 Number Knitting Needle
Knitting Yarn- 57 Gram Vardhman Baby Soft Wool
Kalgi ( Brooch ), Sewing Needle, Scissor, Stitch Markers, Measuring Tape ( Optional ) आदि
Knitting Abbreviations | संकेत चिन्ह
- P – उल्टा फंदा
- K – सीधा फंदा
- STS- फंदा
- RS- सीधी तरफ
- WS- उल्टी तरफ
Baby Woolen Turban Cap Kaise Banaye | पगड़ी वाली टोपी बुनना सीखे
यह टर्बन कैप बनाने में बहुत ही आसान है। इसमें बच्चे के सर के साइज के हिसाब से आपको फंदे लेने हैं और उसी हिसाब से ऊन की एक लंबी पट्टी बुननी है। अंत में इस पट्टी को Bind off कर लेंगे और उसके बाद ऊन की पट्टी को सील कर टोपी का लुक दे देंगे। तो चलिए देखते हैं हमारी Baby Woolen Turban Cap Kaise बनेगी।
Stitches | फंदे
यह टोपी बनाने के लिए मैंने अपनी सलाई में 42 फंदे / Stitches लिए हैं। Stitches की संख्या बच्चे के सर के साइज के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकती है। यहां पर मैंने 4 इंच चौड़ी और 27 इंच लंबी ऊन की पट्टी बनाई है।
Turban Cap Knitting Pattern | पगड़ी वाली टोपी की डिजाइन
टोपी बनाने से पहले आप डिजाइन का चयन कर ले और अपनी सुविधा के अनुसार आप कोई भी डिजाइन डाल सकते हैं।
मैंने टोपी में जो डिजाइन डाला है वह 5 Stitches का है और 2 Stitches मैंने एक्स्ट्रा लिए हैं।
सलाई 1 ( RS )- * P2, K3 *, * से * तक दोहराएं ………….. अंत में 2 फंदे उल्टा बुनें
सलाई 2 ( WS )- * K2, P3 *, * से * तक दोहराएं ………….. अंत में 2 फंदे सीधा बुनें
सलाई 3 ( RS )- *P2, तीसरे फंदे को दो फंदो के ऊपर से नीचे गिरा देंगे, K1, Yo, K1*, * से * तक दोहराएं ………….. अंत में 2 फंदे सीधा बुनें
सलाई 4 ( WS )- * K2, P3 *, * से * तक दोहराएं ………….. अंत में 2 फंदा सीधा बुनें
अब हमारा डिजाइन एक बार बन गया है और इन्हीं चार सलाईयों का हमारा डिजाइन है। अब इन्हीं 4 सलाईयों को बुनते हुए हमें एक 27 इंच लंबी पट्टी बना लेनी है और उसके बाद इसे हम Bind off कर लेंगे।
अब ऊन का एक लंबा हिस्सा छोड़कर काट लीजिए। यह हिस्सा कैप की साइड्स को सिलने के काम आएगा।
Woolen Turban Cap Kaise Silaye | ऊनी पगड़ी वाली टोपी को कैसे सिलें
अब हमें टोपी को सिलना है और Baby Woolen Turban Cap Kaise सिलनी है इसको मैंने चित्रों के माध्यम से आपको समझाने की कोशिश की है।

सर्वप्रथम ऊन की पट्टी को सीधा रख लेंगे। फिर बाएं भाग को मोड़ कर ऊपर की तरफ ले जायेंगे और दाएं भाग को भी मोड़ कर ऊपर की तरफ करेंगे।

अब टोपी को सावधानीपूर्वक पकड़ कर पलट लेंगे और Stitch Markers के माध्यम से हम ऊपर की तरफ मोड़े गए दोनों भागों को सीधी पट्टी के साथ तथा आपस में भी जोड़ देंगे।

अब हमें पीछे से सिलते हुए टोपी के आगे तक के भाग की सिलाई करेंगे और इसी प्रकार के दूसरे भाग की भी सिलाई कर लेंगे।
अब हमारी टोपी पूरी तरह से सिल गई है। इस को पलट कर सीधा कर लेंगे। आप चाहे तो इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए इसके फ्रंट पर Kalgi ( Brooch ) भी लगा सकते हैं।
Woolen Turban Cap Video Tutorial | टर्बन कैप वीडियो ट्यूटोरियल
Read More | अन्य पढ़ें
बिना बुनाई के बच्चों की टोपी बनाये
क्रोशिया से बच्चों की टोपी बनाये
दोस्तों, आशा करती हूं कि Baby Woolen Turban Cap Kaise Banaye का यह ट्यूटोरियल आपको पसंद आया होगा। आपको यह टोपी कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा और आप अपने छोटे बच्चों के लिए के लिए इस टोपी को अवश्य बनाएंगे।
यदि आप इसी तरह के वीडियो ट्यूटोरियल देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े और अगर आप किसी Knitting Project पर काम कर रहे हैं तो आपना प्रोजेक्ट हमें फेसबुक के माध्यम से भी शेयर कर सकती हैं।
FAQ
क्या Woolen Turban Cap बनाना संभव है ?
जी हाँ, Woolen Turban Cap बनाना संभव है। ऊन से कई प्रकार की टर्बन कैप बनाई जा सकती है और हर तरीके से बनाए गए टर्बन कैप का लुक डिफरेंट आता है। आज की पोस्ट में भी मैंने ऊन से एक सिंपल सी बच्चों की टर्बन कैप का टुटोरिअल शेयर किया है।
क्या Woolen Turban Cap दो रंगों में बनाई जा सकती है ?
जी हाँ, टर्बन कैप को आप दो रंगों में बना सकती हैं।
क्या Woolen Turban Cap लड़कियों के लिए भी बनाई जा सकती है ?
ज्यादातर टर्बन कैप Baby Boy के लिए ही बनाई जाती है। परंतु यह टोपी छोटे-छोटे बच्चों पर ही ज्यादा अच्छी लगती है तो आप इसे लड़कियों के लिए भी बना सकती हैं।
क्या इस Woolen Turban Cap में कलगी भी बना सकते हैं ?
यह एक सिंपल सी टर्बन कैप है जिसमें कलगी नहीं बनती। लेकिन आप इस कैप पर एक आर्टिफिशियल कलगी भी लगा सकते हैं जो कि कैप सुंदरता को और भी बढ़ा देगी।
Leave a Reply