हाई नेक लेडीज स्वेटर का माप, स्वेटर के बॉर्डर की बुनाई, स्वेटर का डिज़ाइन | स्वेटर का गला बुनना | स्वेटर के कंधे और बाजू बुनना | लेडीज स्वेटर का वीडियो ट्यूटोरियल
दोस्तों आज के Blog में हम सीखेंगे एक बहुत ही स्टाइलिश सी Ladies High Neck Sweater बनाना है। यह Ladies Half Sweater कुछ अलग तरीके से बनाई गई है और इस पूरी स्वेटर को एक साथ ही बनाया गया है।
यह लेडीज स्वेटर देखने में जितने स्टाइलिश है बनाने में उतनी ही आसान है। इसे मैंने हाई नेक बनाया है और गले को भी Cowl Look देने की कोशिश की है जो कि स्वेटर को और स्टाइलिश बनाता है।
आप इसे किसी भी उम्र की लड़कियों / महिलाओं के लिए बना सकते हैं। आप इसमें अपने अनुसार कुछ बदलाव करके इसे और भी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आगे मैंने बहुत ही विस्तार से बताया हुआ है कि इस Ladies High Neck Sweater को कैसे बनाना है।
इसके अलावा आप सभी की सुविधा के लिए मैंने इसका वीडियो ट्यूटोरियल भी नीचे दिया हुआ है। तो चलिए देखते हैं हम इस लेडीज हाफ स्वेटर को कैसे बनाएंगे।
Table of Contents
लेडीज हाई नेक स्वेटर बुनने के लिए सलाई ( सुई ) | Needles to Knit Sweater
Ladies Cardigan Sweater को बनाने के लिए मैंने 10 नंबर की सलाई का प्रयोग किया है। केवल स्वेटर का गला बनाने के लिए 9 नंबर की Circular needles का प्रयोग किया है।
लेडीज स्वेटर बुनने के लिए कितनी ऊन चाहिए | Wool to Knit Sweater
यह पूरी स्वेटर 350 ग्राम ऊन से बनी है। ऊन हमारी नॉर्मल 4 प्लाई की है।
लेडीज स्वेटर में कितने फंदे डालें | Ladies Sweater ke Liye Fande
Ladies high neck sweater को बनाने के लिए मैंने 150 फंदे डालें है फंदे आप अपने अनुसार ही डालें।
यह स्वेटर Large और XL Size वालों पर आराम से आ जाएगा इसकी लंबाई ( Length ) 27.5 इंच है और चौड़ाई 15 इंच है।

लेडीज स्वेटर के बॉर्डर की बुनाई | Knitting Ladies Sweater Border
सबसे पहले मैंने दो फंदे उल्टे और दो फंदे सीधे का बॉर्डर बनाया है। स्वेटर के बॉर्डर की लंबाई आप अपनी इच्छा अनुसार रख सकते हैं क्योंकि यह डिजाइनर स्वेटर है इसीलिए इसका बॉर्डर बड़ा ही बनाया है।
पूरी स्वेटर में दोनों तरफ से सीधे-सीधे फंदों की पट्टी बनाई गई है और किनारे कुछ अलग तरीके से बनाए गए हैं तो चलिए स्वेटर के किनारे और बॉर्डर को बनाने का पैटर्न देखते हैं।
- पहली सलाई– पहले फंदे को उल्टा उतार लेंगे फिर धागे को आगे रखकर 17 फंदे सीधे बुन लेंगे, * 2 फंदे उल्टे, 2 फंदे सीधे *, बुनाई को * से * तक बुनते जाएंगे ………………….अंत के 18 फंदों को सीधा बुनेंगे।
- दूसरी सलाई– पहले फंदे को उल्टा उतार लेंगे फिर धागे को आगे रखकर 17 फंदे सीधे बुन लेंगे, * सीधे फंदे को सीधा और उल्टे फंदे को उल्टा बुनेंगे *, बुनाई को * से * तक बुनते जाएंगे …………………. अंत के 19 फंदों में 17 फंदे सीधे और 2 फंदों को आगे से एक साथ सीधा बुनेंगे।
दूसरी सलाई को दोहराते हुए ही स्वेटर के बॉर्डर की लंबाई को पूरा करेंगे मैंने लगभग 7 इंच का बॉर्डर बनाया है। इसके लिए मैंने 30 धारियाँ या कह सकते हैं कुल 60 सलाइयाँ बुनी है।
लेडीज हाई नेक स्वेटर का डिजाइन | Ladies Sweater ka Design

बॉर्डर कंप्लीट होने के बाद हम स्वेटर का डिजाइन का भाग शुरू करेंगे। इस स्वेटर में मैंने सिंपल सा केबल का डिजाइन डाला है जो कि बिल्कुल बीच / सेंटर में डाला गया है।
दोनों तरफ से सीधे-सीधे फंदों की पट्टी वैसे ही डालेगी जैसे हमने बॉर्डर में डाली है और किनारे ( edge ) भी हमारे वैसे ही बनाए जाएंगे।
अब चलिए देखते हैं डिजाइन को कैसे एडजस्ट किया जाएगा। हमारी केबल का जो डिजाइन है वह 35 फंदों का है जो कि स्वेटर के बीचों बीच डाला जाएगा ।
ध्यान देने वाली बात यह है कि हमें 35 फंदों से ठीक पहले एक उल्टा फंदा बुनना है और 35 फंदों के ठीक बाद में भी एक उल्टा फंदा बुनना है।
स्वेटर में केबल डिजाइन के लिए फंदों की कैलकुलेशन | Ladies Sweater Cable Design Ka Measurement
हमने हाई नेक स्वेटर में बीचों बीच डिजाइन डाला है और हमें यह जानना है कि हमारा डिजाइन बिल्कुल सेंटर में कैसे आएगा।
इसके लिए आपको जितने भी फंदे आपने लिए हैं। उसमें से डिजाइन के फंदों को घटाना है और फिर उसे 2 से भाग कर लेना है।
इस तरह आपको यह पता चल जाएगा कि आपको कितने फंदे बुनने के बाद डिजाइन डालना है।
उदाहरण | Example
अब जैसे यहां मेरे पास 150 फंदे हैं और मेरे बीच का डिजाइन 35 फंदों का है तो मैं 150 -35 = 115 करूंगी।
अब क्योंकि 115 की संख्या 2 से भाग नहीं की जा सकती तो मैं 114 को 2 से भाग करूंगी तो 114/2 = 57 फंदे होंगे।
अब जो एक फंदा है। वह आप दोनों तरफ में से एक तरफ एडजस्ट कर सकती है। अब यहां आपके पास 57 फंदे एक तरफ, 58 फंदे दूसरी तरफ और 35 फंदे बीच के डिजाइन के होंगे।
स्वेटर में डिजाइन को एडजस्ट करना | Sweater Main Design Ka Measurement
अब मैं आपको बताती हूँ कि 150 फंदों मैं मैंने कैसे डिजाइन को एडजस्ट किया है। सबसे पहले मैंने 18 फंदों की जो पट्टी चल रही है उसे तो वैसे ही बनाया है जैसे बॉर्डर में था।
उसके बाद 40 फंदों को एक सीधा और एक उल्टा बुना है। इसमें सीधे उल्टे की शुरुआत आप सीधे फंदे से करेंगे क्योंकि बीच के 35 फंदों की केबल डिजाइन से पहले आपका एक अंधा उल्टा आना चाहिए।
उसके बाद बीच के 35 फंदों में हमारा केबल का डिजाइन पड़ेगा जो कि मैं आपको नीचे डिटेल से एक्सप्लेन करूंगी।
उसके बाद आपको उल्टे फंदे से शुरू करके 39 फंदों को एक उल्टा और एक सीधा करके बुन लेना है। अंत के 18 फंदों की पट्टी ऐसी ही बुनी जाएगी जैसे हम बुनते आ रहे हैं।
हमने बात की सीधी सलाई ( Right Side } की अब हमें उल्टी सलाई ( Wrong Side ) को कैसे बुनना है। वह मैं आपको बताती हूं सबसे पहले 18 फंदों की जो पट्टी चल रही है वह वैसे ही बुनेंगे उसके बाद 39 फंदों को सीधे के ऊपर सीधा और उल्टे के ऊपर उल्टा बुनेंगे।
सिर्फ 35 फंदे केबल डिजाइन के होंगे फिर 40 फंदों को उल्टे के ऊपर उल्टा और सीधे के ऊपर सीधा बुन लेंगे और अंत के 18 फंदों की पट्टी वैसी ही बुनी जाएगी जैसे बुनते आ रहे हैं।
स्वेटर में केबल डिजाइन | Cable Knitting Pattern
फंदों को एडजस्ट कैसे करना है वह तो मैंने आपको बता ही दिया है। अब हम जो केबल डिजाइन बीच के 35 फंदों में पड़ेगा उसे देखते हैं। यह केबल डिजाइन 20 सलाइयो का है।
- Row 1 ( RS ) – K16, P1, SL1, P1, K16
- Row 2 ( WS )- P16, K1, P1, K1, P16
- सलाई 3,5,7,9, 11, 13, 15, 17 पहली सलाई की तरह बुनी जाएगी
- सलाई 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16, 18, 20 दूसरी सलाई की तरह बुनी जाएगी
- Row 19-
अब हम इस पैटर्न को डालते हुए स्वेटर के ऊपर की लंबाई कंप्लीट कर लेंगे। लंबाई आप अपने हिसाब से ले सकते हैं। मैंने यहाँ पूरा नीचे बॉर्डर से 27.5 inch लंबाई बनायी है जिसमें कि मेरा 7 बार डिजाइन पूरा-पूरा बना है।
लेडीज हाई नेक स्वेटर के गला की कटिंग | High Neck Sweater Ke Gala Ka Design

अब हमें स्वेटर में गले की कटिंग करनी है। इसके लिए हमें बिल्कुल बीच के 30 फंदों को बंद करना है। ( Center कैसे निकालते हैं वह मैंने ऊपर विस्तार से बताया हुआ है। )
तो हम सेंटर निकालेंगे 150 – 30 = 120 / 2 = 60 फंदे।
- सीधी तरफ ( RS ) – बीच के लिए हमारे 60 फंदे निकलते हैं मतलब आपको 60 फंदे एक साइड से बुनने हैं फिर 30 फंदे घटाने है फिर दूसरी साइड से 60 फंदे बुनने हैं दोनों किनारों के 60 – 60 फंदों को जैसे बुनते आ रहे हैं वैसे ही बुनेंगे।
- उल्टी तरफ ( WS )- उल्टे साइड से जैसे बुन रहे थे वैसे ही बुनेंगे ( केवल 60 फंदों को )।
- सीधी तरफ ( RS ) – 6 फंदे बंद करेंगे फिर जैसे डिजाइन चल रहा है वैसे ही चलेगा।
- उल्टी तरफ ( WS )- उल्टे साइड से जैसे बुन रहे थे वैसे ही बुनेंगे { अब 54 ( 60 -6 ) बुने जाएंगे }।
- सीधी तरफ ( RS ) – 4 फंदे बंद करेंगे फिर जैसे डिजाइन चल रहा है वैसे ही चलेगा।
- उल्टी तरफ ( WS )- उल्टे साइड से जैसे बुन रहे थे वैसे ही बुनेंगे { अब 50 ( 54 – 4 ) बुने जाएंगे }।
इन 6 सलाईयों में हमने अपने गले की कटिंग की है अब गले की कटिंग के बाद हम इन 50 फंदों को बुनते हुए कंधे की लंबाई पूरी करेंगे।
यह हिस्सा जिसके लिए स्वेटर बुनी जा रही है उसी के अनुसार बुना जाएगा।
मैंने यहाँ 7 इंच लंबा बुना है अब हम नया धागा लगाकर अपने दूसरे हिस्से को भी बिल्कुल पहले हिस्से की तरह ही बुन लेंगे ( ध्यान रहे गले के फंदे एक ही तरफ से घटाने हैं। )।
स्वेटर के पीछे का हिस्सा बनाना | Sweater Ke Back Side Ka Design
अब हमें स्वेटर के पीछे का हिस्सा बनाना है इसके लिए पहले हम एक साइड के 50 फंदों को बुन लेंगे।
बुनना वैसे ही है जैसे हम अभी तक बुनते आ रहे हैं। फिर जितने फंदे हमने गले की कटिंग के लिए बंद किए है उतने ही फंदे डाल लेंगे।
हम ने गले की कटिंग करते हुए 50 फंदे बंद किए थे और अब 50 ही फंदे नये डाल लेंगे। फिर दूसरे कंधे के फंदों को भी साथ में ही बुन लेंगे। अब हमारे पास सलाई में फिर से 150 फंदे हो जाएंगे।
पीछे से मैंने दोनों साइड से पट्टी को उसी तरह से रखते हुए बाकी बीच के फंदों को एक सीधा और एक उल्टा फंदा करते हुए बॉर्डर तक बुन लेंगे।
ध्यान रहे आगे पीछे से पल्लों की लंबाई समान होनी चाहिए और बॉर्डर की लंबाई भी एक समान होनी चाहिए।
इसके बाद सभी फंदों को घटा लेंगे और अंत में स्वेटर का गला बनाएंगे।
गले की कटिंग में फंदों का हिसाब | Sweater Mein Gale Ke Fande Ka Measurement
गले में हमने जो 50 फंदे बंद किए हैं। उसका हिसाब भी मैं आपको बता देती हूँ।
सबसे पहले मैंने सेंटर के 30 फंदे बंद किए थे फिर एक साइड से छह और चार फंदे बंद किए। इइतने ही फंदे दूसरी साइड से भी बंद किए तो – 30 + 6 + 4 + 6 + 4 = 50 फंदे।
लेडीज हाई नेक स्वेटर का गला बनाना | Sweater Ka Gala Banane Ka Tarika

स्वेटर का गला बनाने के लिए मैंने 9 नंबर की Circular needles का प्रयोग किया है क्योंकि हमें गला थोड़ा ढीला ढाला सा Cowl look में चाहिए। गले को Cowl Look देने के लिए हमने गले में सामान्य से ज्यादा फंदे भी उठाए हैं।
फंदे उठाने के लिए हम एक कंधे से शुरू करते हुए हर एक किनारे से फंदा उठाएंगे। मैंने पूरे round में 176 फंदे उठाए हैं।
हर किसी के द्वारा उठाए गए फंदों की संख्या अलग-अलग हो सकती है। फंदे उठाने के बाद हम शुरुआत में एक Stitch Marker लगा लेंगे ताकि हमें शुरुआत ( Starting Point ) का पता रहे।
अब एक फंदा सीधाऔर एक फंदा उल्टा बुनते हुए कुल 9 इंच बुन लेंगे। अंत में सभी फंदों को घटा लेंगे।
घटाते समय आपको सीधे फंदे को सीधा और उल्टे फंदे को उल्टा बुनते हुए ही घटाना है।
अंत में हम दोनों तरफ से स्वेटर को सिल लेंगे। अपने बाजुओं के लिए हम दोनों तरफ से ………….इंच छोड़ देंगे।
आपकी स्टाइलिश Half Sweater बनकर तैयार है। आशा करती हूं आपको मेरा पोस्ट पसंद आया होगा और आप अपने या अपने लिए जरूर बनाएंगे। इसी तरह के अन्य पोस्ट के लिए आप मेरी वेबसाइट में बने रहे। धन्यवाद
Ladies High Neck Sweater Video Tutorial
अन्य लेडीज स्वेटर डिजाइन ( Latest Women Sweater Design )
High Neck Sweater FAQ
Ladies High Neck Sweater ( Half Sweater ) को बनाने के लिए कितनी ऊन लगेगी ?
इस लेडीज हाई नेक स्वेटर को बनाने में मेरी कुल 350 ग्राम ऊन लगी है। ऊन की मात्रा स्वेटर की लंबाई और आपके द्वारा लिए गए पदों पर निर्भर करती है।
क्या स्वेटर में बाजू की कटाई की गई है ?
नहीं यह स्वेटर अलग तरीके से बनाया गया है इसमें हमने बाजू ( Sleeveless Sweater ) नहीं बनाया है। इसमें केवल गला बनाया है और गला की कटिंग की गई है।
स्वेटर में गला को कैसे बनाया गया है ?
इस स्वेटर में मैंने गले को Cowl Look देने की कोशिश की है। अतः इसे ढीला ढाला डाला बनाया गया बाकी गले को कैसे बनाना है या मैंने अपनी पोस्ट में विस्तार से बताया हुआ है।
स्वेटर को Large Size बनाने के लिए कितने फंदे डालें ?
यह स्वेटर मैंने Large और XL Size के साथ हिसाब से ही बनाया है। इसको बनाने के लिए मैंने कुल 150 फंदे डालें है और कहीं भी फंदों को घटाया या बढ़ाया नहीं गया।
Hi Sunayana, loved the style, design and details in which you have mentioned the details of this design. I have recently developed a lot of interest in knitting but I just know the basics. Is there a way in which I can contact you to enhance my learning. Thanks!
Hi annu, Thanks for the comments. You can join the Facebook Group to check the knitting tutorials. Here I upload the video tutorial for beginners.
https://www.facebook.com/KnittingDesignPatternIdea