Easy to make baby topi without needle and crochet for beginners | बिना सलाई और क्रोशिए की जानकारी के 5 साल के छोटे बच्चे की टोपी बुनने का तरीका ( ऊन की जानकारी, टोपी की बुनती, बुनती के लिए आवश्यक सामग्री, वीडियो ट्यूटोरियल )
दोस्तों आप सभी ने पारंपरिक तरीके ( Traditional Method ) से तो बुनाई करते हुए सभी को देखा होगा और सुना भी होगा लेकिन पारंपरिक तरीके से बुनाई करने में आपको बुनाई आनी भी चाहिए और बुनाई में हाथ भी साफ होना चाहिए और इसी वजह से कई लोग चाह कर भी बुनाई नहीं कर पाते।
आज मैं आप सभी की इस समस्या का समाधान लाई हूं। यह तो आप सब लोग जानते हैं कि आज बाजार में विभिन्न प्रकार की ऊन उपलब्ध है इन्हीं में से एक loop Yarn है। जब हम इस ऊन से बुनाई करते हैं तो आप के प्रोजेक्ट में गजब की फर्निशिंग आती है और यह बिल्कुल सलाई से बनाया हुआ लगता है।
यहां मैं Loop Yarn से Baby Topi की बुनती लाई हूं जोकि मैंने छोटी Loops वाली ऊन से बनाई है। इसको बनाने के लिए मैंने क्रोशिए की सहायता ली है। आप चाहे तो किसी और tool का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप loops के अंदर से Loops को निकाल सकें। मैंने बहुत ही आसान तरीके से Loop Yarn से Baby Topi बनाने का तरीका बताया हुआ है। आप लोगों को समझने में सुविधा हो इसके लिए मैंने इसकी वीडियो ट्यूटोरियल भी नीचे संलग्न की हुई है।
Table of Contents
लूप यार्न की जानकारी | What is loop ( Boucle ) yarn
loop Yarn एक ऐसी ऊन होती है जिसमें निश्चित दूरी पर ऊन में लूप बने होते हैं जिसकी सहायता से हम बुनाई करते हैं। यह ऊन भी दो प्रकार में आती है। एक में जो loops होते हैं वह छोटे छोटे होते हैं इस बुनाई के लिए आपको क्रोशिया ( Crochet Hook ) या ऐसे औज़ार की जरूरत पड़ती है जिससे loops को एक दूसरे के अंदर से निकालने में मदद मिले और दूसरे प्रकार में Loops बड़े बड़े होते हैं जिसमें आप अपनी उंगलियों की सहायता से ही बुनाई कर सकते हैं।
ऊन का प्रयोग कर सकते हैं ( Wool can used in )
यहां मैंने 5 साल के बच्चे के लिए कान वाली टोपी बनाई है लेकिन आप छोटे बच्चों से लेकर वयस्कों तक के लिए टोपी बना सकते हैं। इस ऊन से हम जेंट्स टोपी या लेडीज टोपी ( Gents or Ladies cap ), जेंट्स स्कार्फ ( Gents Scarf ), तकिए का खोल ( Pillow Cover ), बच्चों के कंबल ( Baby Blanket ) आदि बना सकते हैं।
बच्चों की टोपी बुनने के लिए आवश्यक सामग्री ( Material to Make Baby Topi )
Loop ( Boucle ) Yarn:- यहां मैंने Baby Topi बनाने के लिए छोटे लूप वाली लूप यार्न का प्रयोग किया है। अभी यह ऊन लोकल मार्केट ( Local Market ) में उपलब्ध नहीं है। इसे आप ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं। अगर आप लोग Loop Yarn खरीदना चाहते हैं तो आप हमारे ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है।
Crochet Hook:- इस Baby Topi को बनाने के लिए मैंने एक क्रोशिए ( Crochet Hook ) का प्रयोग किया है जोकि केवल एक loop को दूसरे loop के अंदर से निकालने के लिए प्रयोग हुआ है और आप किसी भी नंबर की क्रोशिए का प्रयोग कर सकते हैं।
Pom – Pom Maker:- टोपी के कान बनाने के लिए हमने Pom – Pom का इस्तेमाल किया है। अगर आप पोम पोम बनाना नहीं जानते हैं तो आपको पोम पोम बनाने के ट्यूटोरियल देखना चाहिए।
लूप यार्न से बच्चों की टोपी बनाने की विधि ( How to make baby topi with loop yarn )
- इस ऊन से baby topi or cap बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक लूप के अंदर से दूसरे लूप को निकालते हुए एक चेन बनानी है जोकि आप जिसके लिए टोपी बना रहे हैं उसके सिर से नाप कर बनानी है।
- चेन बनाने के बाद हमें टोपी को गोलाई देनी है। इसके लिए हम अंत में चेन के लूप को अपने पहले लूप के अंदर से निकालेंगे। यह वाला हिस्सा बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इसे ध्यान पूर्वक बनाना है नहीं तो हमारी टोपी टेढी बनने लगेगी।
- अब जिस धागे से हम आगे बुन रहे है। उसके हर एक लूप को हर एक चेन के अंदर से निकालना है। जब हमारा एक राउंड पूरा हो जाएगा तो आप देखेंगे कि जैसे हम सलाई से फंदे डालते हैं यह उसी तरह से दिखने लगा है।
- अब जैसे हमने अपना पहला राउंड पुरा किया है। उसी प्रकार हमें पूरी कैप की लंबाई पूरी करनी है। अंत में हम टोपी को बंद करेंगे इसके लिए टोपी को उल्टा करेंगे उसके बाद जहां से हमने टोपी को शुरू किया था वहां से फंदो को आधा-आधा करना है फिर एक एक फंदा दोनो तरफ से लेकर जिस ऊन से हम बुन रहे है उसके लूप के अंदर से सारे लूप को निकाल लेंगे इसी प्रकार सारे फंदे बंद करेंगे और अंत के फंदो को बाँध ( Secure ) लेंगे।
- क्योंकि यह टोपी हमने कान वाली बनाई है तो इसको कान का look देने के लिए हम दोनो तरफ से दो दो छोटे छोटे Pom – Pom लगा देंगे। टोपी को और आकर्षक बनाने के लिए इस पर एक बड़ा बटन भी सिल ( Sew ) दे।
- अब हमारी baby topi बन गई है। इसी प्रकार आप छोटे या बड़े किसी के लिए भी टोपी बना सकते हैं।
टोपी बनाने का वीडियो ट्यूटोरियल ( Baby Topi Ke Video Tutorial )
5 साल के बच्चे की टोपी बनाने का वीडियो ट्यूटोरियल Knitting Design Pattern Idea से लिया गया है।
अन्य टोपी के डिजाइन
Bacchon Ki Cap Banane Ka Tarika
आशा करती हूं कि बिना सलाई और क्रोशिए की जानकारी के 5 साल के छोटे बच्चे की टोपी बुनने का तरीका आप सभी को पसंद आया होगा और इस baby topi or cap को जरूर बनाएंगे। अगर बेबी टोपी बुनाई से संबंधित आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम उसका जवाब अवश्य देंगे।
यदि आप किसी भी knitting project पर काम कर रहे हैं तो आप अपने प्रोजेक्ट की फोटो हमारे फेसबुक ग्रुप ( Facebook Group ) पर भी शेयर कर सकते हैं। हमें बहुत खुशी होगी। धन्यवाद।
Loop Yarn Cap FAQ
इस Baby Topi में प्रयोग की गई ऊन को क्या बोलते हैं?
मैंने इस टोपी में जो ऊन प्रयोग की है उसे लूप यार्न कहते हैं। यह ऊन अलग प्रकार की होती है इसमें छोटे छोटे लूप बने होते हैं जो की बुनाई को बहुत ही सरल बना देती हैं। इस लूप का पूरा विवरण मैंने पोस्ट में दिया हुआ है।
लूप यार्न द्वारा बुनाई कैसे की जाती है?
लूप यार्न द्वारा बुनाई करना बहुत ही आसान है जिन लोगों का सलाई पकड़ना भी नहीं आता वह भी इस यार्न से बुनाई कर सकते हैं और वह भी बहुत ही सफाई के साथ।
मैंने इस पोस्ट में लूप यार्न द्वारा ( Baby Topi ) बेबी टोपी की बुनती को बहुत ही सरल तरीके से बताने की कोशिश की है। मैंने पोस्ट में वीडियो ट्यूटोरियल भी अटैच किया हुआ है ताकि सभी को समझने में आसानी हो।
यह यार्न हमें कहां से मिलेगी?
लूप यार्न अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं है परंतु आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
लूप यार्न से ( Baby Topi ) बेबी टोपी बनाने के लिए फंदो का हिसाब कैसे लगाएंगे?
ऊन से टोपी बनाने के लिए पहले एक लंबी चेन बनाते हैंऔर उस चेन ऊन के द्वारा ही सर की गोलाई को नापा जाता है।
Leave a Reply