Wool se Newborn baby cap kaise banaye ( नवजात शिशु की टोपी बुनने में प्रयोग होने वाली सामग्री, Knitting abbreviation, बुनाई की विधि की जानकारी )
दोस्तों, आज मैं आपके साथ शेयर करने जा रही हूं कि ऊन से एक सुंदर सी Newborn Baby Cap Kaise Banaye जाती है। Newborn Baby Woolen Cap देखने में बहुत ही सुंदर लगती है तथा बनाने में बहुत ही आसान है और जल्दी बनती है।
मैंने यहां नवजात शिशु ( Newborn Baby ) से 6 माह तक के बच्चे ऊन का टोपा बनाया है। मगर आप यह ऊन का टोपा किसी भी आयु के लोगों के लिए बना सकते हैं। यह गोल टोपी जाली वाली है और ऊपर से शुरू होती है। जाली से इसमें फंदे बढ़ते जाते हैं और यह नीचे को बढ़ती जाती है और अंत में इसमें बॉर्डर बनता है।
यह बेबी कैप जाली से जितनी भी बार विभाजित होती है। उसका डिजाइन भी बदलता जाता है। टोपी को आकर्षक बनाने के लिए मैंने इसके ऊपर से पौम पौम भी गया है जो कि आपकी इच्छा पर निर्भर करता है।
तो देखते हैं कि wool से Newborn Baby Cap Kaise Banaye जाती है।
Table of Contents
बच्चों की टोपी बनाने के लिए सामग्री ( Knitting Materials for Baby Cap )
Knitting Yarn- Newborn baby cap और Pom Pom को बुनने के लिए कुल 40 ग्राम वर्द्धमान बेबी सॉफ्ट वूल ( Vardhman Baby Soft Wool ) का इस्तेमाल किया। मैंने यहां 0 – 6 महीने तक के बच्चे के लिए टोपी बनाई है तथा इसके लिए बेबी सॉफ्ट वूल का प्रयोग किया है क्योंकि बच्चों की त्वचा बहुत ही मुलायम होती है और सामान्य ऊन से उनकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए मैं आप सभी को भी ब्रांडेड बेबी सॉफ्ट वूल का इस्तेमाल करने की सलाह दूंगी।
हां, यदि आप बड़े बच्चों के लिए टोपी बना रही है तो आप इच्छा अनुसार किसी भी ऊन का प्रयोग कर सकते हैं। ऊन लेते के समय ऊन का रंग बच्चे के अनुसार पहले से ही निर्धारित कर ले और अनुमानित ऊन से थोड़ी सी ज्यादा ही खरीदें।
Needle Size – टोपी बनाने के लिए 10 नंबर की सिलाई का प्रयोग किया गया है। यदि आप अभी बुनाई सीख रही हैं तो Single Point Round Knob Headed Needles का उपयोग करें। यदि आप नियमित रूप से बुनाई करती रहती है तो interchangeable circular knitting needles का उपयोग करें।
Pom-Pom Maker– यहां मैंने पौम पौम बनाने के लिए Pom – Pom Maker का प्रयोग किया है। आप बिना Pom-Pom Maker के भी पौम पौम बना सकते हैं लेकिन पौम पौम मेकर के द्वारा बने हुए पौम पौम का लुक और finishing बहुत अच्छी आती है इसीलिए मैं हमेशा पौम पौम बनाने के लिए पौम पौम मेकर का ही प्रयोग करती हूं।
अगर आपको ऊन से पौम पौम बनाना नहीं आता है तो सबसे पहले आपको पौम पौम बनाने का वीडियो ट्यूटोरियल देखना चाहिए।
बेबी कैप के लिए संकेत चिन्ह ( Newborn Baby Cap Knitting Abbreviations )
Newborn Baby Cap की बुनाई शुरू करने से पहले आप abbreviation को अच्छे से पढ़ ले और समझ ले। उसके बाद बुनाई आरंभ करें।
- K – सीधा
- SL – फंदा बिना बुने उतारे
- P – उल्टा
- STS- फंदा
- K2tog- दो फंदो को आगे से दो का एक बनाते हुए सीधा बुने
नवजात शिशु के लिए ऊनी टोपी कैसे बुनें ( Newborn Baby Cap Kaise Banaye )
New born Baby Cap ऊपर से बननी शुरू होती है इसलिए इसमें मात्र 13 फंदे डालने हैं किसी भी आयु के बच्चों के लिए आपको 13 फंदे से ही शुरुआत करनी है। अब हम नीचे दिए गए पैटर्न के अनुसार फंदे बढ़ाएंगे और सलाई में 121 फंदे बुनने के बाद पुनः 87 फंदे होने तक घटायेंगे।
- सलाई 1- * K2, Yo *, * से * तक पुनः दोहराएं………….. अंत में 1 फंदा सीधा बुनें
- सलाई 2- P1, K1, P1, K1………… अंत में 1 फंदा उल्टा बुनें
- सलाई 3- * K3, Yo *, * से * तक पुनः दोहराएं………….. अंत में 1 फंदा सीधा बुनें
- सलाई 4- P1, K1, P1, K1 ………………. अंत में 1 फंदा उल्टा बुनें
- सलाई 5- * K4, Yo *, * से * तक पुनः दोहराएं………….. अंत में 1 फंदा सीधा बुनें
- सलाई 6- P1, K1, P1, K1 ………………. अंत में 1 फंदा उल्टा बुनें
तब तक बुनाई जारी रखें जब तक आपकी सलाई पर कुल 121 फंदे न आ जाएँ। 121 फंदे बुनने के बाद, हम फंदे को घटायेंगे।
- सलाई ( RS )- * K5, K2tog ( Front side ) *, * से * तक पुनः दोहराते हुए अंत तक बुनें
- सलाई ( WS )- सभी फंदे उल्टा बुनें
- सलाई ( R S )- * K5, K2tog ( Front side ) *, * से * तक पुनः दोहराते हुए अंत तक बुनें
- सलाई( WS )- सभी फंदे उल्टा बुनें
टोपी के बॉर्डर की बुनाई ( Knit Newborn Baby Cap Border )
अब सलाई पर केवल 87 फंदे हैं और टोपी के बॉर्डर वाले हिस्से को बुनना शुरू करेंगे ।
- सलाई ( RS )- सभी फंदे सीधा बुनें ……… अंत में 1 फंदा उल्टा बुनें
- सलाई ( WS )- सभी फंदे सीधा बुनें ……… अंत में 1 फंदा उल्टा बुनें
इसी तरह बुनते हुए 5 धारियां और बुन ले, उसके बाद सीधी ओर से सभी फंदे बंद करेंगे। अब हमारी newborn baby cap बन गई है और एक सुई की मदद से टोपी की उल्टी तरफ से सिलाई करेंगे और ऊपर एक पौम पौम भी लगा देंगे।
बच्चों की टोपी बनाने का वीडियो ट्यूटोरियल | Newborn Baby Cap Video Tutorial:-
Newborn baby cap का यह ट्यूटोरियल Knitting Design Pattern Idea से लिया गया है।
आशा करती हूं कि Newborn Baby Cap Kaise Banaye जाती है का टुटोरिअल आप सभी को बहुत पसंद आया होगा और इसे आप एक बार जरूर ट्राई करेंगे।
मैंने यहां बेबी कैप बनाने का स्टेप बाय स्टेप ट्यूटोरियल शेयर किया है। फिर भी आपको कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट कर सकती हूं। हम आपकी समस्या का समाधान करने की जरूर कोशिश करेंगे और बुनाई से संबंधित जानकारी के के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकती है।
अन्य डिजाइन
5-Year-old Girls & Boys Brim Cap
Baby Girls Ke Topi Kaise Banaye
Newborn Baby Cap Knitting FAQ
ऊन से Newborn Baby Cap Kaise Banaye जाती है
यहां पर मैंने ऊन से न्यू बोर्न बेबी कैप बनाने का स्टेप बाय स्टेप टुटोरिअल शेयर किया है और साथ में वीडियो भी दिया है जिससे कोई भी समस्या होने पर आप वीडियो देखकर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं।
न्यू बोर्न बेबी कैप के लिए किस प्रकार की ऊन का प्रयोग करना चाहिए
बच्चों के लिए हमेशा baby soft wool प्रयोग करनी चाहिए और मैं हमेशा Vardhman Baby Soft Wool का ही प्रयोग करती हूं।
क्या न्यू बोर्न बेबी कैप Beginners भी ट्राई कर सकते हैं
हां, Beginners भी ट्राई कर सकते हैं।
बेबी कैप बनाने के लिए Pointed Needle और Circular Needles किसका प्रयोग करना चाहिए
आपके पास जो Knitting needles है आप उसका प्रयोग करें।
Leave a Reply