Simple Ladies Sweater Design Hindi Main- 4 सलाइयों की आसान लेडीज स्वेटर डिजाइन, बुनाई की विधि, वीडियो ट्यूटोरियल, फंदे की जानकारी और अन्य स्वेटर बुनाई की उपयोगी जानकारी।
दोस्तों हर बार मैं यही कोशिश करती हूं कि आप लोगों के लिए चुने हुए बेहतरीन स्वेटर डिजाइन हिंदी में लाऊँ। उसी कड़ी में आज भी मैं बहुत ही सुंदर और आसान Ladies Sweater Design Hindi Main लाई हूं जिसमें ना ही जाली है और ना ही केबल है। फिर भी यह बहुत सुंदर दिखता है।
यह बुनाई बहुत ही छोटी है और देखने में भी सुंदर है इसीलिए आपको यह जरूर पसंद आएगी। केवल 4 सलाइयों की यह बुनाई है लेकिन इसमें हमें दोनों तरफ से बुनाई डालनी है। इसके अलावा इस बुनाई को हमें उल्टे तरफ से शुरू करना है।
यह एक सदाबहार बुनाई है जो कि आप कभी भी और किसी भी प्रोजेक्ट में डाल सकते हैं। इसका फैशन कभी भी आउट नहीं होता है इसीलिए पहले सीधी तरफ की सलाई को सीधा बुन लेंगे फिर उल्टे तरफ से डिजाइन शुरू करेंगे बनने के बाद इस डिजाइन का लुक बहुत ही सुंदर आता है जोकि आपको फोटो में दिख रहा होगा।
अंत में हमने आपकी सुविधा के लिए हिंदी भाषा में वीडियो ट्यूटोरियल भी दिया हुआ है जिसमें डिजाइन को सरल भाषा में समझाया हुआ है। अतः कोई भी समस्या होने पर वीडियो देख कर अपनी समस्या दूर करें।
आइए शुरू करते हैं कि Ladies Sweater Design Hindi Main कैसे बुनी जाती है।
स्वेटर की डिजाइन का प्रयोग कर सकते हैं ( Sweater Design Used in )
बच्चों के स्वेटर ( Baby Sweater), लड़कियों के टॉप / स्वेटर ( Girls Tops Sweater ), लेडीज कार्डिगन स्वेटर ( Full & Half Women Sweaters ), लेडीज स्वेटर ब्लाउज ( Ladies Sweater Blouse ) और जेंट्स स्वेटर ( Gents Full or Half Sweater ) में डाल सकते है।
इसके अलावा आप अपनी इच्छा अनुसार इस बुनाई का प्रयोग किसी भी टाइप के स्वेटर में कर सकते हो।
स्वेटर बुनाई के लिए सामग्री ( Knitting Materials )
Knitting Yarn- यह स्वेटर डिज़ाइन आप सामान्य ऊन में बना सकते हैं।
Knitting Needles- यह स्वेटर डिजाइन बनाने के लिए 10 नंबर की सलाई का प्रयोग करेंगे।
लेडीज स्वेटर की डिजाइन में प्रयोग होने वाले संकेत चिन्ह ( Ladies Sweater Design Abbreviations Hindi Main)
- K – सीधा
- SL – फंदा बिना बुने उतारे
- P – उल्टा
- STS- फंदा
- Yo – जाली डालें
- SL2tog-2 फंदो को जैसे हम उल्टा बिनते हैं वैसे ही एक साथ दूसरे सलाई में उतारेंगे
- P3tog- 3 फंदो को एक साथ उल्टा बुने
- K2tog ( Back Loop ) – 2 फंदो को एक साथ पीछे की तरफ से सीधा बुने ( पहले, पहले वाले फंदे को पलट लेंगे फिर 2 फंदो का एक करेंगे )
- K2tog – 2 फंदो को एक साथ बुनेंगे आगे की तरफ से
लेडीज स्वेटर की डिजाइन के लिए आवश्यक फंदे ( Stitches for Ladies Sweater Design )
यह बुनाई 4 फंदो की है। अतः इसमें 4 के गुना ( Multiple ) में फंदे डालेंगे और अंत में 3 फंदे और डाल लेंगे।
उदाहरण–
यदि आपको 5 बार बुनाई बनानी है तो आपको फंदे डालने होंगे।
4 X 5 = 20 + 2 = 23
दूसरे शब्दों में
4 + 4 + 4 + 4 + 4 = 20 + 3 = 23
उपरोक्त उदाहरण से आपको स्पष्ट हो गया होगा कि आपको एक बार डिजाइन बनाने के लिए 4 + 3 = 7 फंदे लेने होंगे और इसी प्रकार पांच बार डिजाइन डालने के लिए 20 + 3 = 23 फंदे डालने होंगे।
उदाहरण से आपको यह भी स्पष्ट हो गया होगा कि आपके प्रोजेक्ट में जितने भी फंदे हैं उनमें कितनी बार डिजाइन बनेगा और अतिरिक्त बचे हुए फंदो को आप दोनों किनारो में बराबर बराबर रख ले।
आसान डिजाइन लेडीज स्वेटर के लिए ( Ladies Sweater Design Hindi Main )
Note:- डिजाइन उल्टे सलाई ( Wrong Side ) से शुरू करेंगे।
Base Row :- सभी फंदे सीधे बुने…………….. अंत का फंदा उल्टा बुने
- सलाई 1 – * K3, ऊन को आगे लाएं, SL1 *, * से * तक पुनः दोहराएं……………अंत में 3 फंदा सीधा बुनें ( ध्यान रखें दोबारा दोहराने पर हमारी ऊन आगे रहे )
- सलाई 2 – * P3, SL2tog , Yo *, * से * तक पुनः दोहराएं……………अंत में 3 उल्टा बुनें
- सलाई 3 – * K3, ( P3tog, Yo, P3tog ) 3 फंदो से दोबारा तीन फंदे बनाने हैं जैसे ब्रैकेट ( ) मैं किया है, *, * से * तक पुनः दोहराएं……………अंत में 3 फंदा सीधा बुनें, * से * तक पुनः दोहराएं……………अंत में 3 फंदा सीधा बुनें
- सलाई 4 – , * P1, K2tog, K1, K2tog ( back loop or SSK ) *, * से * तक पुनः दोहराएं…………… अंत में 2 उल्टा बुनें
इन्हीं चारों सलाई को दोहराते हुए अपना अपना प्रोजेक्ट पूरा करें।
Sweater Design in English
Cast on multiple of 4 + 3 sts & sweater design will start from the wrong side.
Base Row – Knit all sts ……………. last sts P1
- Row 1 – * K3, turn the yarn front side, SL1 * repeat from * to * …………….. last 3 sts K3 ( when we repeat the pattern remember yarn on the front side )
- Row 2 – * P3, SL2tog ( Purl wise ), Yo * repeat from * to * ……………….. last 3 sts P3
- Row 3 – * K3, ( P3tog, Yo, P3tog ) 3 sts make 3 sts * repeat from * to * …………………………last 3 sts K3
- Row 4 – SL1, * P1, K2tog, K1, K2tog ( back loop or SSK ) * repeat from * to *……………………. last 2 sts P2
स्वेटर बुनाई वीडियो ट्यूटोरियल | Ladies Sweater Design Video Tutorial Hindi Main
स्वेटर के डिजाइन का यह वीडियो ट्यूटोरियल SR Knitting से लिया हुआ है।
अन्य आसान स्वेटर डिज़ाइन हिंदी में ( Other Sweater Design Hindi Main )
ज़िग ज़ैग स्वेटर बॉर्डर डिज़ाइन
कार्डिगन स्वेटर का आसान डिजाइन
Pullover Ladies Sweater Design
Share your Sweater Design with us | अपने स्वेटर के डिज़ाइन हमारे साथ साझा करें
आशा करती हूं कि आपको यह ladies sweater design hindi main पसंद आयी होगी। बुनाई से संबंधित कोई भी सुझाव आप हमें कमेंट कर सकते है।
अपने द्वारा बनाये गये बुनाई के प्रोजेक्ट आप हमारे फेसबुक ग्रुप ( Facebook Group ) पर भी शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा बुनाई की नई नई वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी हमारे साथ जुड सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे चैनल ( Youtube Channel ) को सब्सक्राइब ( Subscribe ) करना होगा।
FAQ
इस स्वेटर डिजाइन को एक बार बनाने के लिए कितनी सलाइयाँ ( Row ) बुननी पड़ेंगी ?
यह 4 सलाइयों की आसान लेडीज स्वेटर डिजाइन है।
क्या हम इस डिज़ाइन को दोहरे रंग में उपयोग कर सकते हैं?
हाँ, आप कर सकते हैं।
क्या Ladies Sweater Measurement भी ब्लॉग में साझा किया गया है?
नहीं, हमने केवल स्वेटर डिज़ाइन के बारे में जानकारी साझा की है।
क्या इस डिज़ाइन को Ladies Sweater Blouse की बुनती में इस्तेमाल कर सकते हैं?
हाँ, आप कर सकते हैं।
Leave a Reply